सॉफ्ट हिन्दुत्व की झलक
कार्यालय प्रतिनिधि, भोपाल। कमलनाथ सरकार के पहले बजट में जल अधिकार अधिनियम और इंदौर, कान्हा समेत 40 नदियों के पनर्जीवन कार्यक्रम की बात भी आई है। सरकार के कछ फैसलों, जैसे-हज कमेटी का अनुदान बढ़ाना, मंदिर की जमीनों को सरकारी निधि से विकसित करने का फैसला, 1000 गौ शालाओं के लिए 132 करोड रुपए, गायों के लिए पुरानी गौशाला में हर दिन 20 रुपए, पुजारियों के मानदेय में तीन गुना इजाफा, पुजारी कल्याण कोष और मठ मंदिर सलाहकार समिति का निर्माण,राम वनगमन पथ के अंचलों के विकास आदि के लिए प्रावधानों में कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की छाप दिखती है, लेकिन सरकार को ऐसा नहीं लगता। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा, ये हिंदुत्व का नहीं, यथार्थ का बजट है।