विदिशा. विदिशा जिला पुलिस ने पंजाब में कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर एटीएम लूटने और चोरी के कई मामले पंजाब में दर्ज हैं।
सीएसपी भारत भूषण शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुखप्रीत सिंह (24) और देशराज खान (27) नाम के दोनों आरोपी पंजाब में एटीएम की छेड़छाड़, लूट और चोरी जैसे अनेक अपराधों के आदतन अपराधी होने के साथ अन्य कई अपराधों में लिप्त हैं। पंजाब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर आज विदिशा पहुंच गई।
दोनों बदमाशों को शुक्रवार को करारिया थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस से पुलिस ने धर दबोचा। दोनों के पास से एक माउजर, दो जिंदा कारतूस और चोरी की गई कार बरामद हुई है। पंजाब पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी यहां छिपने के साथ किसी और वारदात की साजिश रच रहे थे।