कार पंक्चर कर लूटा परिवारको
परिवारको मार शनिवान आरक्षक के अनुसार उज्जैन। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर रात के समय सफर करना खतरे से खाली नहीं रह गया है, क्योंकि बीते एक माह में न केवल रास्ते में लूट की घटना हो गई है वहीं पुलिस द्वारा किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के दावे भी ध्वस्त हो रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उज्जैन जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक सुरेश भारद्वाज के परिवार को रास्ते में लूट लिया गया। पुलिस के अनुसार भारद्वाज का परिवार कार में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन कर इंदौर से उज्जैन लौट रहा था, तभी रास्ते में कार पंक्चर हो गई तो भारद्वाज का बेटा टायर बदलने के लिए नीचे उतरा ही था कि झाडियों में छुपे 6 नकाबपोश बदमाशों ने अंदर कार में बैठी महिलाओं को धमकाते हुए आभूषण छीन लिए और मौके से फरार हो गये। बता दें कि बीती 12 जुलाई को
भी उज्जैन के दशहरा मैदान में रहने वाले राहुल पिता ओमप्रकाश के साथ ऐसी ही घटना हो गई थी। राहुल कार से उज्जैन लौट रहे थे, उसी दौरान धरमपुरी के पास नकाबपोश बदमाशों ने कार को पंक्चर का अंदर बैठी महिलाओं से आभूषण लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इधर पुलिस को जानकारी देते हुए जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक के बेटे फरियादी अक्षय भारद्वाज ने बताया कि वह मॉ, भाभी और दो बहनों के साथ इंदौर से उज्जैन आ रहा था तभी रास्ते में धानुका वेयरहाउस के पास उसकी कार पंक्चर हो गई। जैसे ही वह टायर बदलने लगा, वैसे ही झाडियों में से बदमाश बाहर आए और हथियारों को अड़ाते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद बदमाश महिलाओं के आभूषण छीन कर मौके से फरार हो गये।